How to Make Dreams Come True – 5 Powerful Steps to Fulfill Any Dream

How to Make Dreams Come True?

सपने वो नहीं जो नींद में आये, सपने तो वो होते है जो सोने नहीं देते ! 

क्या आप भी उन लोगो में से हो ?  जिनके अन्दर एक ख्वाब तो जलता है, लेकिन ज़िन्दगी ने उसे धुंधला कर दिया है ? 

वो ख्वाब जो आपने स्कूल के लास्ट बेंच पर बैठकर देखा था ! वो सपना जो आपने बस कि खिड़की से बाहर देखते हुए सोचा था – “ एक दिन मैं ये कर के दिखाऊंगा ” !

लेकिन आज जिन्दगी का pressure, responsibilities, और failures के बाद शायद अब वो सपना आपको दूर लगता है !  

अगर आप थक गए हो, टूट गए हो, confuse हो – तो ये blog पोस्ट आपके लिए है ! ये सिर्फ एक आर्टिकल नहीं, बल्कि ये एक आवाज है जो आपको फिर से खड़ा करेगी! आज हम बात करेंगे – “How to Make Dreams Come True?”
और इस पोस्ट के end तक आपके पास एक नई energy के साथ, एक clear डायरेक्शन होगी !

सपना छोटा हो या बड़ा – बस सच्चा होना चाहिए

अक्सर लोग कहते है – “ इतना बड़ा मत सोचो ,” “ ज्यादा सपने देखोगे तो hurt हो जाओगे!”

लेकिन सच तो ये है कि दुनिया में हर बड़े काम कि शुरुआत एक Impossible लगने वाले सपने से ही होती है !

Elon Musk ने कहा था –

“When something is important enough, you do it even if the odds are not in your favor.”

चाहे आपका सपना singer बनना हो, entrepreneur बनना हो, IAS officer हो या एक simple peaceful life build करनी हो ! अगर वो सपना दिल से निकलता है, तो उसका पूरा होना भी मुमकिन है !

टूटना Process का हिस्सा है

“ अगर आप टूट चुके है, तो इसका मतलब है आप चल रहे हो ”

जिंदगी में हर सपने के पीछे दर्द छुपा होता है ! हर किसी के पास एक ऐसी कहानी होती है, जो किसी को नहीं पता ! जिसमे वो रात भर रोये है, Expectation तोड़े है, और खुद पे शक किया है ! लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी !

वो लोग जो आज टॉप पे है, उन्होंने भी वही feel किया किया है जो आप आज कर रहे हो — क्या मैं कभी कर पाउँगा?”

लेकिन अंतर ये था – कि वो हर दिन एक कदम और आगे बढे, आप भी उनकी तरह आगे बढ़ सकते हो !

How to Make Dreams Come True – 5 Powerful Steps

यहाँ मैं आपके साथ 5 step शेयर कर रहा हु, जो आपको अपने सपने को सच करने में मदद करेंगे !  

 Step 1: Clarity

आपका सपना अस्पष्ट नहीं होना चाहिए ! उसे स्पष्ट करो !

  • आप क्या चाहते हो ?
  • क्यों चाहते हो ?
  • जब वो पूरा हो जाए तो वो कैसा दिखे ?

सिर्फ इतना कहना काफी नहीं है – ” मुझे successful बनना है “

आप अपने goal को clear करो जैसे – “ मुझे अपना youtube channel बनाना है जिसमे  10 लाख लोग जुड़े और मैं उनकी life को बेहतर कर सकु! ”

Step 2: Break It Down

आप एक दिन में माउंट एवेरेस्ट नहीं चढ़ सकते ! लेकिन अगर आपने हर दिन 1000 कदम भी शुरू किया तो एक दिन जरुर चढ़ जाओगे ! इसलिए : 

  • रोज़ 1 घंटे का focus time रखो !
  • Weekly measurable goal सेट करो!
  • Monthly evaluation करो !

 Step 3: Discipline > Motivation

मोटिवेशन Mood पर based होता है , जबकि Discipline character-based! जब आप discipline में होते है, तो आप एक्शन लेते है तब भी जब कोई आपको नहीं देख रहा !

इसलिए Start small करो :

  • सुबह उठाने का time फिक्स रखो !
  • एक journal maintain करो !
  • Time-wasting habits को avoid करो !

 Step 4: सही लोग, सही Zone

आप जिनके साथ वक्त बिताते हो, वही आपका भविष्य बनाते है !  इसलिए Negative लोगों से दूर रहो !

  • ऐसे creators को follow करो, जो तुम्हे inspire करे !
  • अपने जैसे लोगो का group बनाओ !
  • Toxic relationships से बाहर निकलो !

 Step 5: UNSHAKABLE BELIEF

सब कुछ सीखने के बाद भी अगर तुम विश्वास नहीं करोगे – तो आप वही रह जाओगे जहा हो !

तुम्हारा विश्वास हर दिन काम करता है इसलिए –

  • तुम खुद से क्या बोलते हो इसका ध्यान रखो !
  • हर दिन शीशे के सामने खुद से बोलो – “ मैं कर के दिखाऊंगा !
  • अपने failures को अपनी कहानी का हिस्सा बनो, ending नहीं !

Real life Story:

रोशनी एक छोटे शहर से थी, उसका सपना था writer बनना ! लेकिन हर Publisher ने उसके लिखे नोट्स रिजेक्ट कर दिए ! दोस्तों ने बोला “ Scope नहीं है!” लेकिन उसने लिखना नहीं छोड़ा ! वो रोज एक पेज लिखती रही ! 3 साल बाद उसकी एक e-book viral हो गयी, और आज उसके पास 2 लाख Readers है !

रोशनी कोई superhuman नहीं थी, वो बस रुकी नहीं ! और अगर आप भी रुकोगे नहीं तो दुनिया आपका नाम भी याद रखेगी !    

How to Make Dreams Come True?

तुममे  वो सब कुछ है जो किसी winner में होता है !   दर्द भी है, जज्बा भी है, और सपना भी है ! तो अब बस तुम्हे डायरेक्शन चाहिए ! और अब आपके पास वो भी है !

अब अपने सपने को ignore करना खुद से बेवफाई होगी !  जिन्दगी बार बार मोके नहीं देगी, ये एक चांस है – इसे जाया मत होने दो ! 

जब तक तुम खुद पे विश्वास नहीं करोगे, तुम्हारा सपना सिर्फ एक idea रहेगा

Read More :

80/20 Rule by Richard Koch – कम Effort में बड़ा Result कैसे लाएं

Steve Jobs Life Lessons – 6 Brutal Life Lessons जो तुम्हारी ज़िन्दगी बदल देंगे

Apna Mission Start Karo Aaj Se

अगर आपने इस आर्टिकल को यहाँ तक पढ़ लिया है, तो समझ लो आप ready हो!  अब बस एक्शन लेना बाक़ी है !

  • आज ही अपना सपना लिखो !
  • आज ही उसके first step पे काम करो !
  • और हर दिन चाहे कुछ भी हो जाए, रुकना मत !

और इस blog ( How to Make Dreams Come True? ) को अपने उस दोस्त के साथ शेयर करो, जिसके अन्दर सपना तो है, लेकिन हौसला कम पद गया है !  

क्योंकी याद रखो –

 You were not born to just pay bills and die,
You were born to fulfill something extraordinary.

So, what’s stopping you now? Go and chase your dream.

Leave a Comment